




वार्ड के विकास के लिए भाजपा को बनाए विजयी : सोनू अनेजा
रूद्रपुर। वार्ड 28 से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी संदीप अनेजा ‘सोनू’ ने अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ के
साथ बाजार क्षेत्र में आज प्रातः से ही प्रचार करते हुये मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर में सबसे ज्यादा विकास कार्य बाजार क्षेत्र में ही कराये गये हैं। यहां की सभी
सड़कों को बनाया गया और विद्युत व सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की विकास
परक सोच के कारण ही नगर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। संदीप अनेजा ने कहा वार्डवासियों के आर्शीवाद से पुनः पार्षद के रूप में जनअपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि नगर विकास के लिए नगर निगम में मेयर और पार्षद पदों पर भाजपा जनप्रतिनिधि यों का जीतना आवश्यक है। श्री अनेजा
नेआगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुये उन्हे और मेयर पद पर विकास शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ राजू सागर, विशाल राजपूत, अजीत, शहंशाह, अशोक पाल, मुकेश, पुष्कर राजपूत, विष्णु सागर,
नथिया, त्रिवेणी, कमल, शिवम सागर, रोहित सागर, गौरव सागर, रोहित जग्गा, राजेश गर्ग, शिवम जग्गा, रवि सिडाना, रौनिक नारंग, नितिन अनेजा सहित काफी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।

