देखे वीडियो : डीएम उदय राज सिंह ने की मौसम विभाग के अधिकारियो के साथ की महत्वपूर्ण बैठक दिए आवश्यक निर्देश ,एसएसपी मंजुनाथ टीसी रहे मौजूद

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। मौसम विभाग देहरादून के द्वारा 06.07.2023 से 10.07.2023 तक उत्तराखण्ड के लिये 05 दिनो का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, वर्षा का तीव्र अति तीव्र दौर भारी वर्शा की चेतावनी निर्गत की गयी हैं, जिसके क्रम शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने एसएसपी के साथ आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुॅचकर जनपद स्तरीय आई0आर0एस0 प्रणाली के नोडल अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रा मे बने रहने के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कोसी नदी, ढेला नदी, नानकसागर, कैलाश नदी के स्तर के वॉर्निग लेवर निरन्तर निगरानी रखने तथा नदी व जलाशयों में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ताओं को तैनात किये जाने, जिसकी सूचना निश्चित समयान्तराल पर आपदा प्रबन्धन कार्यालय को प्रतिदिन प्रेषित करने के निर्देश दिये ।

 

जिला पंचायत अधिकारी, चिकित्साधिकारी, नगर आयुक्त एवं नगर निकायो को सम्बन्धित क्षेत्र में नदी नालो की सफाई एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आवष्यक चिकित्सा सुविधा पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात किया गया, ग्राम प्रधानो के गु्रप में मौसम अलर्ट की सूचना प्रसारित करते हुुये सम्बन्धित क्षेत्रो में अलर्ट रहने के निर्देष दिये गये । पुलिस विभाग को निर्देष दिये गये अपने विभाग से दो पुलिस कार्मिक जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में वायरलैस सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु तैनात किया जाय। जनपद में स्थित एन0डी0आर0एफ0 एस0डी0आर0एफ0 पुलिस आर्मी आदि को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। जनपद के समस्त नगर निकायो को जलभराव वाले क्षेत्रो हेतु मुख्यतः रात्रिकाल को ध्यान में रखते हुये वैकल्पिक रूप से 08-10 लोगो की अलग अलग नगर निगम, नगर पालिका,नगर पंचायत के द्वारा टीम गठित कर ली जाय, जिसमें वाहन, वाहन चालक, सफाई कार्मिक जे0सी0बी0 आदि सम्मिलित हों। गठित टीमो की सूचना जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को भी प्रेशित की जाय, जिससे कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित टीम को सूचना प्रसारित की जा सकें। सिचाई विभाग को निर्देष दिये गये नादेही चिनी मिल में एकत्रित जलभराव को तत्काल कम किये जाने हेतु यथा आवष्यक उपकरणो से सफाई करा ली जाय, जिससे चीनी आदि को किसी प्रकार का नुकसान न हों। मुख्य शिक्षा अधिकारी, को मानसून की स्थिति के अनुसार जनपद के शासकीय, अशासकीय निजी विद्यालयों में अवकाश घोशित करने सम्बन्धी यथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग, जे0सी0बी0 मशीनो, नगरीय मार्गाे राष्ट्रीय राज मार्गाे को खुला रखने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करें, उन्होंने निर्देश दिये कि 09 जुलाई 2023 को प्रस्तावित राज्य स्तरीय परीक्षा केन्द्रो के आस पास एकत्रित जलभराव एवं जलभराव से प्रभावित होने वाली मार्गाे में जल निकासी हेतु तत्काल कार्यवाही नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला पंचायत अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को कृत कार्यवाही से अवगत कराये। इस दौरान एसएसपी मन्जूनाथ टीसी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न सुरक्षात्मक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आईएएस ट्रेनी अनामिका, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *