



एक वारंटी समेत दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। एक वारंटी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चैक बाउंस के मामले में प्रथम अपर सिविल जज/जेएम की अदालत से जारी वारंट के आधार पर मौहल्ला अल्लीखां निवासी हाजी मौहम्मद अमीर पुत्र हाफिज मौहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, पड़ोसियों के साथ गालीगलौच करते हुए झगडे रहे मौहल्ला महेशपुरा निवासी शोएब आलम पुत्र अमजद को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वालों में दरोगा दीपक जोशी व कांस्टेबल दीवान सिंह थे।