



एसएसपी ने हल्द्वानी आत्महत्या मामले में बाजपुर सीओ को जांच सौंपी

आत्महत्या करने वाले पर कई मुकदमे दर्ज है
रुद्रपुर उधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हल्द्वानी में सुखवंत के आत्महत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच बाजपुर सीओ को सौंपी है उन्होंने कहा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी
पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है की सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता चला की सुखवंत नाम के एक व्यक्ति ने नैनीताल के काठगोदाम में सुसाइड कर लिया और उसने कई लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सुसाइड के दौरान कई लोगों के नाम लिए है जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है पुलिस के अनुसार सुखवंत के विषय में भी पूरी जानकारी ली गई तो पता चला कि जिन लोगों का नाम यह ले रहा है उनसे इसका पैसे की लेनदेन का विवाद था। जिसमें पुलिस में भी प्रार्थना पत्र दोनों पक्षों के द्वारा दिया गया था पुलिस का कहना है की
दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर उनका निस्तारण किया गया था किंतु सुखवंत फिर भी दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहा था।
और पुलिस द्वारा इसकी बात ना सुनने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस के अनुसार सुखवंत आईटीआई थाना उधम सिंह नगर का हिस्ट्रीशीटर है और इस पर पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। यह फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से आत्महत्या करने का भय दिखाता था था एसएसपी का कहना है की सुखवंत द्वारा जो भी आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए हैं जिसकी जांच बाजपुर सीओ को दी गई

