







एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार करीब 10 लाख की स्मैक के साथ 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार
सितारगंज पुलिस व ANTF टीम की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता।
100 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद, कीमत लगभग 10 लाख रुपये।
एसएसपी महोदय द्वारा ANTF टीम हेतु 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई ।
घटना का विवरण
ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली सितारगंज पुलिस व ANTF टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मन्नत ढाबा से सिडकुल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान दो शातिर नशा तस्करों राजेन्द्र सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी शक्तिफार्म (उम्र 22 वर्ष) व गुरसेवक सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम सिसईखेड़ा थाना नानकमत्ता (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर गुरसेवक सिंह के कब्जे से 61 ग्राम स्मैक (हेरोइन) तथा राजेन्द्र सिंह के कब्जे से 49 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।
बरामदगी की मात्रा 100 ग्राम स्मैक है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस संबंध में कोतवाली सितारगंज में FIR संख्या–284/2025 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत की गई है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा इनके आपराधिक इतिहास की गहन जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेन्द्र सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी वार्ड नं.-2, शास्त्री वार्ड, शक्तिफार्म थाना सितारगंज, जनपद उधमसिंहनगर, उम्र–22 वर्ष।
2. गुरसेवक सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम सिसईखेड़ा थाना नानकमत्ता, जनपद उधमसिंहनगर, उम्र–21 वर्ष।
बरामदगी
61 ग्राम स्मैक – अभियुक्त गुरसेवक सिंह से।
49 ग्राम स्मैक – अभियुक्त राजेन्द्र सिंह से।
(स्मैक 100 ग्राम, कीमत लगभग 10 लाख रुपये)
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्त चेतावनी
“नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत उधमसिंहनगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी और अधिक कठोर कदम उठाए जाएंगे।
जो भी व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी अथवा कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही कर उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
समाज व युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 पंकज कुमार – चौकी प्रभारी सरकड़ा, कोतवाली सितारगंज।
2. का0 विनीत कुमार – कोतवाली सितारगंज।
3. का0 जाकिर हुसैन – कोतवाली सितारगंज।
4. का0 भुवन पाण्डे – ANTF टीम उधमसिंहनगर।
5. का0 विनोद खत्री – ANTF टीम उधमसिंहनगर।