





एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख — किच्छा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 152.39 ग्राम स्मैक बरामद, कीमत लगभग ₹8 लाख रुपए
किच्छा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एक नशा तस्कर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का प्रभाव लगातार देखने को मिल रहा है। पुलिस का यह अभियान एक के बाद एक बड़ी सफलताएँ दिला रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली किच्छा पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से 152.39 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग आठ लाख रुपये आँकी गई है।
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में हाथ लगी सफलता
दिनांक 21 सितम् पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम लालपुर चौकी क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। टीम ने गर्ग धर्मकांटा और मिग फार्मा कंपनी के बीच वाली गली को खास निगरानी में लिया था क्योंकि पहले भी इस इलाके से नशा कारोबार की गतिविधियों की सूचना मिल चुकी थी। इसी दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी संख्या UK04AQ0860 को पुलिस ने रोककर चेक किया।
तलाशी में स्कूटी सवार संतोक सिंह पुत्र संता सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गुरुद्वारे वाली गली थाना किच्छा के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। उसके कब्जे से 152.39 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, स्मैक बिक्री के ₹560 नकद, तथा दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। बरामद सामान इस बात का स्पष्ट प्रमाण था कि आरोपी संगठित तरीके से नशे के धंधे में लिप्त है।
बरामद स्मैक की कीमत और मुकदमा दर्ज
बरामद हुई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹8 लाख आँकी गई है। यह मात्रा इस बात की पुष्टि करती है कि आरोपी छोटे स्तर पर नहीं बल्कि एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा बनकर तस्करी कर रहा था।
इस पूरे प्रकरण में थाना किच्छा पर एफआईआर संख्या 309/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी आए सामने
गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। संतोक सिंह ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से स्मैक तस्करी में सक्रिय है और यह माल वह लालपुर के
निक्का पुत्र अमरीक सिंह,
छिन्दौ कौर पत्नी स्व. सतनाम सिंह, तथा
कश्मीर सिंह पुत्र मिन्दर सिंह
से अलग–अलग समय पर प्राप्त करता रहा है। इन नामों के सामने आने के बाद पुलिस अब पूरे गिरोह की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। जल्द ही नेटवर्क के अन्य सक्रिय तस्करों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। साथ ही अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा उसके आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।
पुलिस टीम का बेहतरीन समन्वय
इस कार्रवाई में पुलिस और एसटीएफ के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। टीम में थाना किच्छा के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक बसन्त प्रसाद, एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर के अपर उपनिरीक्षक जगदीश शरण, हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, तथा थाना किच्छा के कांस्टेबल किशोर कुमार, देवराज सिंह और ब्रजमोहन सिंह शामिल रहे। इन सभी की तत्परता और सूझबूझ से पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
एसएसपी का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान और भी तेज़ किया जाएगा। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की सतर्कता और सख्ती से ही समाज को नशे के अभिशाप से बचाया जा सकता है।
एसएसपी ने जनता से भी अपील की कि वे नशे के दुष्प्रभावों को समझें, अपने परिवार और बच्चों को इससे दूर रखें तथा पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।