



रुद्रपुर। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पर पुलिस लाईन रुद्रपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिन्ह व शॉल एवं उपहार भेंट कर भविष्य में मंगलकामनाओं की शुभकामना समेत भावभीनी विदाई दी। इस दौरान एसएसपी ने हे0का0प्रो0 हर्ष सिंह एवं लीडिंग फायरमैन दिनेश चंद्र के पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पर पुलिस लाईन रुद्रपुर में विदाई दी। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सरकारी सेवा के अन्दर आने वाले किसी भी कार्मिक को एक न एक दिन अपनी निर्धारित सेवा पूर्ण करने के उपरान्त अब समय अपने परिवार के साथ बिताने का होता है। एक तरफ से यह पल खुशी और भावुकता लिए होता है।