एटीएम से एयर कंडीशनर, एटीएम मशीन के कैमरे चोरी कर एसएनजी लॉक व कास्मेटिक डोर किया क्षतिग्रस्त
काशीपुर। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चीमा चौराहा स्थित एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देते चोर एयर कंडीशनर, एटीएम मशीन के कैमरे चोरी करते हुए एसएनजी लॉक व कास्मेटिक डोर क्षतिग्रस्त कर गये। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। हाउस नं. 448, वार्ड नं. 10, मौहल्ला गस्सापाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद, हरियाणा निवासी मुकेश कुमार पुत्र परमानन्द शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह टीएसआई इंडिया प्रा. लि. कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जो कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के केयर टेकिंग का कार्य करती है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम चीमा चौराहा पर है। मुकेश कुमार ने बताया कि बीती 1 अप्रैल की रात लगभग 1:15 बजे अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर एयर कन्डीशनर और एटीएम मशीन के कैमरे को चुरा लिया तथा एटीएम मशीन का एसएनजी लॉक व कॉस्मेटीक डोर को क्षतिग्रस्त कर दिया।मुकेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379, 427 आईपीसी के तहत अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।