मां भगवती बाल सुंदरी देवी की प्रतिमा बुधवार तड़के चेती मंदिर भवन में विराजमान की जाएंगी
काशीपुर। सुप्रसिद्ध चैती मेले में दुकानें व खेल-तमाशे लगाए जाने का क्रम जारी है। भारी मात्रा में प्रसाद की दुकानें लगी हैं। दूरदराज से लोग यहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते चैती मेला परिसर भराभरा दिख रहा है। वहीं, मेला परिसर स्थित मां बालसुन्दरी देवी मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। निकट स्थित श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर की भी और भव्य तरीके से साज-सज्जा की गई है। मां भगवती बालसुन्दरी देवी की प्रतिमा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत बुधवार तड़के चैती मंदिर भवन में विराजमान की जाएगी। तत्पश्चात प्रसाद चढ़ाये जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो कि आगामी मंगलवार 4 मार्च की रात तक जारी रहेगा। आज सायं चार बजे से श्रद्धालु मौहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर (पंडा आवास) में देवी प्रतिमा के दर्शन कर प्रसाद अर्पित कर सकेंगे। वहीं, परम्परागत धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होने के उपरांत मध्यरात्रि के पश्चात नगर मंदिर से मां भगवती का डोला चैती मंदिर ले जाया जाएगा। इस हेतु जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। पंडा आवास से काली देवी मंदिर रोड व मंसा देवी मंदिर रोड से आर्यसमाज स्कूल चौक तक भव्य सजावट की गई है। मां बालसुन्दरी का डोला इसी रोड से मुख्य बाजार पहुंचकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करता है। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन डोला यात्रा में शामिल रहते हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।