रुद्रपुर। बहुत लंबे समय से प्रतीक्षारत सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा का परिणाम दिनांक 12 मई को घोषित किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने ऊधम सिंह नगर जिले में एक बार फिर से बेहतरीन परिणाम दिया।
कक्षा 12 के छात्रा उन्नति सक्सेना ने 98 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में सर्वाेत्तम अंक हासिल किए। वहीं कीर्तन कौर संधू ने 97.6 प्रतिशत, कूहू खुग्गर ने 96.6 प्रतिशत, दृष्टि अदलखा 95.6 प्रतिशत, इनन्न्या मदान ने 95.2 प्रतिशत, अमनप्रीत चावला 93.8 प्रतिशत एवं 18 छात्रो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
कक्षा 10 के आर्यवीर सिंह रावत ने 98 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सुहानी कक्कर 97.6 प्रतिशत, तान्या मित्तल ने 97.4 प्रतिशत, चौधरी आर्यन राजू 97.4 प्रतिशत, उमामा इकबाल 97.4 प्रतिशत, अगमदीप कौर 97 प्रतिशत के साथ विद्यालय के टॉपर रहे और वहीं 10 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत वाले 43 छात्र है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी उत्तीर्ण छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों का अथक परिश्रम है जो निखर कर सामने आया है।