Homeउत्तराखंडसुन्दरपुर प्रकरण: विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तीन दर्जन से ज्यादा लोगों पर...

सुन्दरपुर प्रकरण: विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तीन दर्जन से ज्यादा लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, दोनों तरफ से हुई तहरीरबाजी

Spread the love

रुद्रपुर। चुनाव प्रचार के दौरान रुद्रपुर विधानसभा के सुन्दरपुर गांव में हुए बवाल को लेकर तहरीरबाजी शुरु हो गई है। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दिनेशपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बता दें भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल आज रुद्रपुर के सुन्दरपुर गांव में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों में जमकर बवाल हो गया हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने दिनेशपुर थाने में तहरीर दे दी है। निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थक अंकित बठला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थक अमित नारंग, सुरेन्द्र कालड़ा, सुब्रत बाछाड़, सुदर्शन विश्वास उर्फ जगदीश व 1 अन्य व्यक्ति द्वारा गाड़ी रोककर उनके साथ गाली गलौच की व मारपीट भी की और मौके से जान से मारने की धमकी देकर निकल गए, जब विधायक राजकुमार ठुकराल वहां पहुंचे तब तक मामला शांत हो गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी 147, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थक सुब्रत बाछाड़ की ओर से तहरीर सौंपकर बताया कि रुद्रपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उनके साथ मारपीट भी की। जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी 147, 323, 341, 504, 506 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 127 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!