*स्वार्णिका ज्वेलर द्वारा खटीमा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की गई।*
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध ज्वैलर्स ब्रांड स्वर्णिका द्वारा खटीमा के पंकडिया में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की गई। स्वार्णिका टीम द्वारा जल भराव के बावजूद नाव में बैठकर पंकडिया में बाढ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री एवं पेयजल विर्तित किया गया। इस अवसर पर स्वर्णिका ज्वैलर्स के एमडी नागेन्द्र भट्ट व मैनेजर विक्रम मेहता सहित समस्त स्वर्णिका टीम मौजूद रही।