



रुद्रपुर। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट के बनाये जाने पर भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा में विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप राष्ट्र नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता युवा मोर्चा के अध्यक्ष से लेकर प्रदेश भाजपा में अनेको दायित्व पर रहे पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट के उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना प्रत्येक कार्यकर्ता के लिये गर्व की बात है । विधायक शिव अरोरा ने कहा हम सभी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के नेतृत्व में आगामी लोकसभा पुनः सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे ओर निश्चित रूप से आंने वाले समय मे महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड भाजपा और मजबूती से कार्य करेगी । विधायक शिव अरोरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी में एक साधारण सा कार्यकता भी देश के सर्वोच्च पद को शुशोभित कर सकता है । विधायक शिव अरोरा महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास प्रकट करते हुए कहा आपके नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता और मजबूती से कार्य करेगा । इस दौरान दिनेश भटिया, राकेश सिंह, सुशील यादव, हरीश भट्ट, सुनील यादव, प्रीत ग्रोवर, तरुण दत्ता, किरण विर्क, रोशन अरोरा, राधेश शर्मा, योगेश वर्मा, शेलेन्द्र रावत, आयुष तनेजा, आयुष चिल्लाना, ललित बिष्ट, सोनू अनेजा, राजेश जग्गा, मदन दिवाकर, मयंक कक्कड़, महावीर कश्यप, महेन्द्री शर्मा, शम्मी गुप्ता, निमित शर्मा, गौरव राजपूत, विक्की सैनी, शिव कुमार, शिब्बू, सतपाल गंगवार,नंदकिशोर , बबलू सागर आदि लोग मौजूद रहे