



रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर ली है। जिसे कुछ ही देर में हाईकमान द्वारा जारी कर दिया जायेगा। एक प्रतिष्ठित चैनल के मुताबिक इस बार टिकट देने में कुछ बदलाव किया गया है। बता दें 5 विधानसभाओं पर प्रत्याशियों के बदलाव की सूचना आ रही है, जिसमें रुद्रपुर, कोटद्वार, डोईवाला व द्वाराहाट शामिल है। वहीं खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम तय है।