विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लें युवा, लक्ष्य पर नजर रखें : विकास शर्मा
रुद्रपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर होटल रुद्रा में आयोजित छात्र युवा सम्मेलन में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि स्वामी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए हमें अपने लक्ष्य पर नजर रखनी चाहिए। स्वामी विवेकानंद का संदेश था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बारे बताया कि स्वामी जी ने 11 सितंबर 1883 अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन में भारत और हिन्दुत्व का प्रतिनिधित्व किया था। न्यूयार्क में वेदांत सिटी की स्थापना की थी। कैलिफोर्निया में शांति अद्वैत आश्रम की स्थापना की। स्वामी जी को पश्चिम में वेदांत और योग के भारतीय दर्शन से परिचित कराने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने भारत में लोगों से बात की और जाति व्यवस्था को खत्म करने की बात कही।
भाजपा प्रत्याशी विकास ने कहा कि वे मेयर बनेंगे तो नशे की प्रवृत्ति से युवाओं को बचाने के लिए कार्य करेंगे। नशा मुक्त रुद्रपुर बनाना उनका लक्ष्य रहेगा। युवा नशामुक्त होगा तो समाज में खुशहाली आएगी।
विकास शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव है उसी तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लगाव रुद्रपुर से है। कहा कि धामी ने उन्हें जो टिकट दिया है वह विश्वास दिलाते हैं धामी जी का लगाव रुद्रपुर में विकास के रूप में दिखाई देगा। रुद्रपुर एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति का पुनर्जागरण करने की जरूरत है। नीम, तुलसी और पीपल जैसे वृक्ष घरो और मुहल्लों में लगाने चाहिए। कोरोना जैसी महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त इन वृक्षों ने हमारी मदद की। हम शहर को सिर्फ सजावटी फूलों से ही नहीं सजाएंगे, बल्कि ऐसे वृक्षों को भी महत्व देंगे।
इस मौके पर संयोजक सुनील चौहान, कार्यक्रम सहसंयोजक गोपाल पटेल, हिमांशु शुक्ला, प्रमोद शर्मा, अनिल चौहान, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, उत्तम दत्ता, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष कमल जिंदल निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह जी आपदा प्रबंधन दर्जा राज्य मंत्री विनय रुहेला जी दिलजोत बाजवा, रचित सिंह, भारत शाह,ललित मिगलानी वरुण मुंजाल, वरुण मुंजाल, सुनील चुघ, मनीष गोस्वामी गौतम पपनेजा, आदेश भारद्वाज, जितेंद्र संधू, राहुल गुप्ता, मोहन तिवारी हरजीत राठी, देव मैनन, अशोक विश्वास, अमनदीप सिंह विर्क, पंकज शर्मा, बिट्टू चौहान, विवेक दीप सिंह, विनय बत्रा, विजय तोमर अध्यक्ष प्रत्याशी धर्मेंद्र सैनी गौतम पत्निजा मोहित कक्कड़ पारस चुघ सोनू अनेजा सोनू खुराना गगन ग्रोवर सुनील ठुकराल मुकेश वशिष्ठ संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे