Homeउत्तराखंडमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनो मिण्डा ग्रुप का प्रयास जारी,...

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनो मिण्डा ग्रुप का प्रयास जारी, प्रशिक्षणार्थियों को बांटे सार्टिफिकेट

Spread the love

समर्थ ज्योति संस्था के माध्यम से महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

संदीप उपाध्याय यूनो मिंडा पंतनगर सिडकुल

रुद्रपुर । ऊनो मिंडा ग्रुप जो की पंतनगर में स्थित है एवं उसकी संस्था सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन द्वारा सामाजिक दायित्य के विभिन्न कार्यों के संयोजन एवं क्रियावान में संलंग्न इकाई समर्थ ज्योति के द्वारा पूरे भारत वर्ष में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का सञ्चालन किया जा रहा है और आज समर्थ ज्योति द्वारा उनके छात्र और छात्रा की १8वी बैच की बिदाई समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमे यहाँ प्रशिक्षण लिए हुए 323 छात्र और छात्रा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । ऊनो मिंडा ग्रुप के इस इकाई से हर साल दो बैच अपनी प्रशिक्षण लेकर निकलती है और अपने कार्य क्षेत्र में वो लोग काफी उन्नति कर रहे है और अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे है जो की महिला सशक्तिकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित करता है ।

राजीव कुमार दत्ता बिजनेस हेड यूनो मिंडा ग्रुप

यहाँ पर जरुरत मंदो को अपने पैरो पर खड़े होने के लिए जागरूक किया जाता है और उनको उचित प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे की सिलाई , ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर इत्यादि। संदीप उपाध्याय जोकि ऊनो मिंडा ग्रुप पंतनगर कैंपस के एच.आर.हेड है, उनकी अगुवायी में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया |इस अवसर पर कंपनी की तरफ से राजीब दत्ता एवं आलोक शर्मा (बिज़नेस हेड),अशोक कुमार, श्रीमती पुष्पा देवी,आनंद पल सिंह एवं अखिलेश सिंह एवं ज्योति प्रकाश सिंह-प्लांट हेड,दीप चन्द्र बवारी,राजेंदर बोरा,लक्ष्मीकांत,राजीव नाथ एवं संस्था की समस्त टीम उपस्थित थी ।

आलोक शर्मा बिजनेस हेड यूनो मिंडा ग्रुप


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!