नानकमत्ता में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन गुरुनानक इण्टर कॉलेज, नानकमत्ता में किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण, राशन कार्ड, सिंचाई, भूमि, समाज कल्याण पेंशन आदि से सम्बन्धित 24 आवेदन व समस्याए रखी। जिसमें से 16 आवेदन पत्रों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिकों के मन मे लोक सेवक का भाव होना चाहिए, आपका वेतन चाहे कुछ भी हो। उन्होंने मार्गदर्शित केते हुए कहा कि सभी अधिकारी अच्छे लोकसेवक की भावना स कार्य करते हुए जनता के चेहरों पर मुस्कराहट लाने का काम करें।
जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि जनता को जिला मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें, इसलिए जो समस्या जिस स्तर की है, उस समस्या का उसी स्तर पर निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नौकरी जनता की सेवा करने के लिए मिली है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सेवाभाव से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी समस्याऐं लेकर जो भी व्यक्ति आये, उसकी समस्या को पूरी शालीनता एवं तन्मयता से सुना जाये और समस्याओं का निस्तारण एवं समाधान उचित ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाल हर आगंतुक संतुष्ट होकर जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है उन सम्स्याओं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हस्तगत की जा रहीं हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले तहसील दिवस का जनता को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि तहसील दिवस में समस्याओं के निस्तारण हेतु दफतरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं और समस्याओं का समाधान मौके पर ही मिलता है। उन्होने कहा कि तहसील दिवस का आयोजन भविष्य मे भी होते रहना चाहिए ताकि जनता को इसका लाभ भविष्य में भी मिलता रहे।
तहसील दिवस में समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग आदि से सम्बन्धित शिकायतें/समस्याऐं प्रमुखता से रही। इस मौके पर राजस्व विभाग के 05, समाज कल्याण विभाग के 10, विद्युत विभाग के 04, बाल विकास विभाग के 02, पूर्ति विभाग के 03 आवेदन/शिकायते प्राप्त हुई। जिसमे श्रीमन्ति देवी, संतोष ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, नेहा राणा, दीपू ने नंदा देवी गौरा योजना, रामविलास ने विद्युत चोरी के सम्बंध में, सतपाल सिंह, कुलवंत कौर ने वृद्धावस्था पेंशन, फूला सिंह ने तीन फ्री गैस सिलेंडर के सम्बंध में, पुष्पा देवी ने राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने से संबंधित समस्याएं रखी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अम्न अनिरुद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *