18 घंटे में थार लूट का पर्दाफाश एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त तेवर, मास्टरमाइंड सोनू अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

18 घंटे में थार लूट का पर्दाफाश
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त तेवर, मास्टरमाइंड सोनू अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कड़े रुख का नतीजा रहा कि थार कार लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने महज़ 18 घंटे में कर दिया। पुलिस ने मुख्य मास्टरमाइंड रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू को दबोचकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया।

घटना
3 सितंबर की रात 11:30 बजे भगवानपुर फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दिल्ली निवासी मोहित तोमर की थार जीप (HR-06-BJ-1611) लूट ली थी। पीड़ित ने अगले दिन कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने प्रीत विहार क्षेत्र से सोनू को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के कई पुराने मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि सोनू अपने साथियों संग गिरोह बनाकर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देता रहा है।

वांछित अपराधी
पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों— वंश मखीजा, जग्गा प्रधान और राधेश्याम पंडित की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

संदेश
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ कहा कि “जनपद पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं।”


खबरे शेयर करे -