जिला सक्षम दिव्यांंग सेवा केंद्र रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में संपन्न हुआ सक्षम का 16वां स्थापना दिवस का आयोजन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को किया सम्मानित , जिला कार्यकारिणी का किया गया विस्तार :—-
इस अवसर पर प्रातः 11 बजे स्थानीय जिला विधिक प्राधिकरण सचिन सचिन पाठक से प्रांत दायित्वधारियों ने की शिष्टाचार भेंट एवं दिव्यांगों को न्यायालय के माध्यम से दी जा रही निशुल्क कानूनी सहायता पर विस्तृत चर्चा हुई ।
श्री पाठक ने बताया कि दिव्यांगों, बृद्ध जनों ,समाज के दबे कुचले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों, मानसिक रोगियों, विधवा परितक्य महिलाओं आदि को सरल व सुगम न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है। मानसिक रोगियों , दिव्यांगों, आदि को नियमानुसार निशुल्क परामर्श एवं कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। जिसके लिए वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर अथवा ऑनलाइन या 1510 0 नंबर पर संपर्क कर, नियमानुसार यह सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण गठित हैं। सक्षम व अन्य सामाजिक संस्थाएं, न्यायालय की इस सुविधा का वृहद प्रचार प्रसार व जागरूकता बनाए रखने में उपयोगी सिद्ध हो सकती है, अधिक से अधिक प्रभावित व्यक्तियों तक इन न्यायिक सुविधाओं का लाभ पहुंचा जा सकता है ।
शिष्टाचार भेंट व चर्चा में डॉक्टर एल.एम, उप्रेती एवं जिलाध्यक्ष सक्षम महेश चन्द्र पन्त तथा वरिष्ठ एडवोकेट श्री चंदोला ने भाग लिया एवं सचिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर , सचिव श्री सचिन पाठक को दिव्यांगों, मानसिक रोग आदि पीड़ित लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के बेहतरीन प्रयासों के लिए , सक्षम की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सायं 5 बजे स्थानीय सक्षम दिव्यांंग सेवा केंद्र रुद्रपुर कार्यालय में सक्षम दायित्वधारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चंद्र पंत ने की एवं संचालन सचिव हरीश पन्त किया ।इस अवसर पर प्रांत संरक्षक सक्षम एवं प्राणदा प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख डॉ ललित मोहन उप्रेती मुख्य अतिथि तथा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पूर्व इंस्पेक्टर कैलाश पंत ,विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।
जिला स्थित प्रांत , जिला व नगर के दायित्व धारी , कार्यकर्ता एवं सक्षम से जुड़े कई दिव्यांग तथा महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
सभा में बैठक से पूर्व डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती एवं कैलाश पंत ने भारत माता एवं सूरदास जी के चित्रों पर माला अर्पित की एवं सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलित कर विधिवत बैठक का शुभारंभ किया गया।
जिला अध्यक्ष महेश पन्त ने , आयोजन में उपस्थित अतिथियों एवम् सभी कार्यकर्ताओं, दायित्वधारियों , मातृशक्ति का जिला सक्षम की ओर से अभिनंदन एवं स्वागत किया।
श्री पंत ने बताया कि सक्षम राष्ट्र के दिव्यांगों के सशक्तिकरण पुनर्वास तथा दिव्यांग अधिकार अधिनियम से आच्छादित सुविधाओं को , सक्षम के माध्यम से, दिव्यांगजनों तक पहुंचाने व उनका हर प्रकार से यथासंभव सहयोग करने के प्रति कृतसंकल्प है।
सम दृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल, “सक्षम” की स्थापना 20 जून 2008 को हुई थी और इसका मुख्यालय नागपुर में है। आज सक्षम का 16वां स्थापना दिवस है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सक्षम की इकाइयां गठित है एवं सक्षम कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचने में एक समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रास रूट पर निवास करने वाले दिव्यांगों तक पहुंच सके।
दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान व सक्षम के स्तर से सहयोग के लिए जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिला सक्षम दिव्यांग केंद्र स्थापित किया गया है।
दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण हेतु सक्षम कार्यकर्ता तत्परता के साथ कार्य करते हैं। सामाजिक समरसता और आपसी तालमेल व सहयोग से समस्याओं का निराकरण करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सक्षम जिला इकाई के माध्यम से कई दिव्यांगों को इसका लाभ भी पहुंचाया गया है।
केंद्र सरकार ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्यांगों के कल्याण व पुनर्वास हेतु कई लाभकारी योजनाओं से आच्छादित किया है लेकिन दिव्यांगों तक इन योजनाओं की पहुंच न होने के कारण इसका पर्याप्त लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न प्रकार की दिव्यांगों के चिन्हीकर…