महावारूणी स्नान महोत्सव के लिए प्रशासन ने तय की रुपरेखा, 44 कार्यों का बनाया विभाग

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर। श्री हरिचांद गुरुचांद धर्म मंदिर परिसर में 18 मार्च से होने वाली महावारूणी स्नान महोत्सव के लिए प्रशासन की ओर से बुलाई गई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। प्रशासन की और से गठित समिति की देखरेख में होने वाले आयोजन के लिए 44 कार्यों का विभाग बनाया गया। सर्वसम्मति से मंदिर समिति के दोनों पक्षों को लॉटरी के माध्यम से अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नगर पंचायत सभागार में नायब तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों के अलावा मंदिर समिति के दोनों पक्ष और शहर के प्रमुख लोग शामिल हुए। बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच आयोजन के लिए 44 विभाग बनाए गए। दोनों पक्षों में एक राय नहीं होने पर लॉटरी के माध्यम से दोनों पक्षों को 22-22 विभागों का दायित्व सौंपा गया। सभी प्रकार की वित्तीय व्यवस्था का जिम्मा प्रशासन ने अपने पास रखने का निर्णय लिया है। जिस पर सभी पक्षों ने सहमति जताई। बुधवार को प्रशासन की देखरेख में मंदिर परिसर में मेले में लगने वाली दुकानों, झूलों आदि का ठेका होगा। दुकानों के लिए जगह का आवंटन किया जाएगा। बैठक के बाद प्रशासन के साथ दोनों पक्षों ने जोर शोर से आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, हिमांशु सरकार,अनादि मंडल, सुभाष सरकार, सुधीर राय,आशुतोष राय, प्रशांत मालाकार, कृपासिंधु राय,लेखपाल मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

निशान उत्तोलन के बाद मंगल घट की स्थापना
दिनेशपुर। आयोजन समिति के अध्यक्ष नायब तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट ने बताया की 18 मार्च शनिवार सुबह आठ बजे निशान उत्तोलन, गंगा पूजन के बाद मंगल घट की स्थापना होगी। रविवार 19 मार्च को सुबह नगर कीर्तन के बाद मुख्य स्नान होगा। 20 मार्च को मतुआ सम्मेलन और शांति सभा के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया आयोजन की समाप्ति के बाद समीक्षा बैठक होगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *