



काशीपुर। ग्राम पंचायत की योजनाओं की राशि फर्जी तरीके से हड़पने के आरोप में कोर्ट ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि प्रधान ने पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल में हुए कामों के फर्जी प्रस्ताव तैयार कर लाखों रुपये की रकम हड़प ली। शिवलालपुर अमरझंडा निवासी देवेंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता अब्दुल रशीद नश्तर के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि ग्राम प्रधान अंकुर कुमार सरकारी योजनाओं में हेराफेरी और धांधली कर रहा है। विकास कार्यों के संबंध में मांगी गई आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पूर्व प्रधान सरीना बेगम के कार्यकाल के दौरान हुए कामों को फिर से कागजों में होना दर्शाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। गांव में शाहजहां के मकान से इब्ने हसन के मकान तक वर्ष 2016-17 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया था लेकिन प्रधान अंकुर ने इस सड़क का निर्माण अपने कार्यकाल में होना दर्शाकर 23 सितंबर, 2021 को 1,99, 861 रुपये की राशि का गबन कर लिया। इस सड़क के निर्माण के लिए प्रधान ने ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षरों से कूटरचित प्रस्ताव पारित करा दिया। इसी तरह गांव में ओम प्रकाश के घर से यामीन के घर तक सीसी रोड वर्ष 2016-17 में बनी थी।इस सड़क को भी नई दर्शाकर प्रधान ने 2.95 लाख रुपये का गबन कर लिया। इसके अलावा, प्रधान अंकुुर ने पूर्व प्रधान के कार्यकाल में लगे हैंडपंपों के फर्जी बिल तैयार कर 54, 616 रुपये की राशि हड़प ली। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई कर न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र ने ग्राम प्रधान अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।