



काशीपुर। रंगों के त्यौहार होली पर उचित व्यवस्थाएं किये जाने को लेकर धर्मयात्रा महासंघ ने उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा कि आगामी 18 मार्च को होली पर्व है जिसमें हिन्दू समाज के अतिरिक्त कुछ अन्य धर्मों के मानने वाले लोग भी इस पर्व में भागीदारी करते हैं, ऐसे में शरारती तत्वों द्वारा इसमें व्यवधान उत्पन्न न किया जाये, इस हेतु 16 से 18 मार्च तक क्षेत्र में मदिरा तथा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के प्रयोग व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहे तथा उक्त अवधि में मांस की खुले में बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध तथा 17 मार्च की रात्रि में होलिका दहन के अवसर पर क्षेत्र में जिन-जिन स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम होते हैं वहां सुरक्षा व अन्य सुविधाएं जैसे सफाई, प्रकाश व पेयजल, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाये। इसकेअलावा मिलावटी खाद्य पदार्थों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पत्र प्रेषित करने वालों में धर्मयात्रा महासंघ के कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, पार्षद गुरविन्दर सिंह चण्डोक, राजेन्द्र प्रसाद राय, डाॅ. महेश अग्निहोत्री, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, क्षितिज अग्रवाल, रमेश चन्द्र जोशी, देवानंद व राजपाल आदि थे।