मार्च को रुद्रपुर की जनता का सपना होगा साकार 50 वर्गमीटर से नीचे के लोगो को निशुल्क मिलेगा मालिकाना हक

खबरे शेयर करे -

मार्च को रुद्रपुर की जनता का सपना होगा साकार 50 वर्गमीटर से नीचे के लोगो को निशुल्क मिलेगा मालिकाना हक
पूरा होने जा रहा है विधायक शिव अरोरा संकल्प
पहले चरण में मुख्यमंत्री धामी 2600 लोगो सौपेंगे उनकी भूमि के मालिकाना हक का पत्र

रुद्रपुर। रुद्रपुर क्षेत्र सबसे बड़े मुद्दों में से एक जिसको लेकर वर्षों वर्ष से संघर्ष राजनीति होती रही वह मुद्दा था नजूल भूमि पर मालकिना हक जिसको लेकर आज विधायक शिव अरोरा ने काशीपुर बाईपास रोड स्थित सिटी क्लब में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर के नजूल भूमि पर निवासरत हजारों गरीब परिवारों का सपना अब साकार होने जा रहा है विधायक ने जानकारी दी कि 50 वर्गमीटर से नीचे के 2600 परिवारों की फाइल प्रकिया तैयार हो गयी हैं जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं 6 मार्च को गांधी पार्क में उनको उनके आशियाने का स्वामित्व पत्र पट्टा सौपने आ रहे हैं, जिसको लेकर एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी चल रही है हम सभी 2600 परिवारों को घर घर जाकर निमंत्रण पत्र भेजकर उनको गांधी पार्क आने हेतु आमंत्रण भी भेजेंगे ऐसी रचना बनाई गई है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा नजूल पर मालिकाना हक रुद्रपुर आ सबसे बड़ा मुद्दा हैं जिसको लेकर पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ वादों की खोखली राजनीति की ओर धरातल पर जनता को निराशा ही हाथ आयी वही रुद्रपुर विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही के रुद्रपुर की सेवा हेतु उनको प्रत्याशी बनाया गया तो उनके 12 बिंदुओं के चुनावी संकल्प पत्र जिसमे उन्होंने कहा था कि विधायक बनने के बाद वह अपने वादे को निभायेगे ओर उनके वादों पर 2022 में जनता ने मुहर लगकर उनको विधानसभा जीतकर भेजा ओर 25 मार्च को सदन में उन्होंने सबसे पहले नजूल भूमि पर मालिकाना हक के विधायक को सदन में रखा , वही 11 मई 2022 को पन्तनगर में उधम सिंह नगर की विधानसभा समीक्षा बैठक लेने आये जिसमे विधायक शिव अरोरा ने नजूल नीति जो वर्ष 2021 में आई थी उसमें तकनीकी जटिलता इतनी थी कि उस नीति में एक भी व्यक्ति को मालिकाना हक नही मिला जिसके बाद विधायक ने उसके संशोधन सम्बोधित तीन पेज का ड्राफ्ट सम्बोधित सचिव को दिया और 16 मई को मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट में लाकर उस नजूल नीति के संशोधन को पास कर पॉलसी जारी कर दी जिसके बाद से जिला शासन स्तर पर पहले चरण में 2600 लोगो को उनके भूमि का मालिकाना हक मिलने जा रहा है यह रुद्रपुर के बहुत बड़ा दिन होने वाला है पहले चरण में इंद्रा बंगाली कालोनी, रम्पुरा, भदईपुरा, दूधिया नगर, पहाड़ गंज, के लोगो को मुख्यमंत्री उनका स्वामित्व पत्र सोपेंगे जिसमे बाद से उनकी वह भूमि हर प्रकार से उपयुक्त हो जाएगी,
विधायक शिव अरोरा ने कहा मेरे लिये यह भावुक पल हैं कि जनता से किये वादे को पूरा करने के लिये यह से लेकर देहरादून तक जो हर सम्भव प्रयास किया मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में यह कार्य पूर्ण होने जा रहा है और इसके बाद चरणबद्ध रूप से पूरे रुद्रपुर क्षेत्र में नजूल भूमि का मालिकाना हक देने का कार्य किया जायेगा जिसमे दस हजार परिवार को लाभान्वित होंने की संभावना है, यह धामी सरकार की कार्यशैली हैं जो बिना एक रुपया खर्च किये 50वर्ग मीटर से नीचे के लोगो को निशुल्क मालिकाना देने का कार्य कर रही है, हमने जो कहा वो किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा महज दो वर्ष से कम के कार्यकाल के हमने ये बहुत बड़ा काम को करने जा रहे है, चुनाव में मिले बस्ती की जनता के आशीर्वाद का कर्ज उतराने का समय मुझे मिला है यह सौभाग्य की बात हैं, विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर क्षेत्र से विशेष लगाव है और एक के बाद एक बड़े बड़े कार्यो को हम धरातल पर उतरने का कार्य कर रहे है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में दर्जामंत्री उत्तम दत्ताप्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिला महामंत्री अमित नारंग, विनय बत्रा, धीरेंद्र मिश्रा , भाजपा नेता सुरेश कोली,मडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, राधेश शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -