बीबीए एलएलबी चर्तुथ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अविस्मणीय रहा।

खबरे शेयर करे -

बीबीए एलएलबी चर्तुथ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अविस्मणीय रहा।

काशीपुर सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज ने विधि के क्षेत्र में अपने शैक्षणिक क्रियाकलापों के द्वारा अनोखी उपलब्धियों के साथ निरंतर अपने को पूर्ण रूपेण स्थापित कर दिया है, इस बात को प्रमाणिकता के साथ हम कह सकते हैं कि हमारे बीबीए एलएलबी के छात्र छात्राओं के द्वारा चाहे वह किसी भी सेमेस्टर के विधार्थी हो उन्होंने अपने अंक प्रतिशत में उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ परीक्षा परिणामो के द्वारा सत्र 2018 से अब तक अनवरत रूप से उत्कृष्टता के साथ स्थापित किया है। बीबीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें से 73% छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम 75% से ऊपर, 65 प्रतिशत छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम 80% से ऊपर तथा 22% छात्र छात्राओं का परिणाम 90% से ऊपर है। उक्त जानकारी देते हुए लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर एन सिंह ने बताया कि प्रथम स्थान पर माही पुत्री वीरेंद्र कुमार 95%, द्वितीय स्थान पर संजोली रस्तोगी पुत्री राहुल रस्तोगी 92.63% एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर क्रमशः अंशिका तिवारी पुत्री श्याम नारायण तिवारी, कशिश पुत्री संजय कुमार , महिमा पुत्री मंसराम सिंह एवं विधि अग्रवाल पुत्री अखिल कुमार ने 90.82% अंक पाकर अपना तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है । यहां बताते चलें कि कॉलेज द्वारा क्रियान्वित इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत अभी कुछ दिन पूर्व बीबीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने उच्च न्यायालय नैनीताल (उत्तराखंड) में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सचिव उत्तराखंड बार एसोसिएशन श्री सुरेश चंद्र भट्ट जी के निर्देशन में इंटर्नशिप प्रोग्राम पूर्ण करके आए हैं। छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय,संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय ,निदेशक (एकेडमिक पीजी) निदेशक प्रशासन (विधि) प्राचार्य (यूजी) एवम रजिस्ट्रार लॉ सहित समस्त फैकल्टी, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के माता पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


खबरे शेयर करे -