Homeउत्तराखंडहिंदू समाज की आस्था पीपल के वृक्ष को फार्मर ने किया तहस...

हिंदू समाज की आस्था पीपल के वृक्ष को फार्मर ने किया तहस नहस

Spread the love

हिंदू समाज की आस्था पीपल के वृक्ष को फार्मर ने किया तहस नहस

काशीपुर। मान्यता है कि पीपल के वृक्ष में देवी देवताओं का वास होता है। पीपल चौबीसों घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाला वृक्ष भी है। लेकिन बाजपुर रोड पर आलू फार्म के समीप देर रात एक फार्मर ने हाईवे किनारे लगे पीपल के बेहद प्राचीन हरे-भरे वृक्ष को समूल काटकर तहस-नहस कर दिया। इस घटना से हिंदू समाज के लोगों में रोष की लहर दौड़ गई है। हिंदू धर्म की आस्था से जुड़ी इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों समेत स्थानीय पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक बाजपुर रोड पर आलू फार्म के समीप प्रगति होटल के ठीक सामने हाईवे किनारे पुराना पीपल का वृक्ष लगा था। पीपल के वृक्ष से हिंदू समाज की तमाम अस्थाएं जुड़ी होती हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक तमाम लोग इसी वृक्ष के नीचे प्रत्येक शनिवार को दीप प्रज्वलित किया करते थे। मृत्यु के उपरांत पीपल के वृक्ष में संस्कार से संबंधित कई क्रियाएं भी की जाती हैं। मान्यता है कि पीपल के वृक्ष में देवी देवताओं का वास होता है। पीपल चौबीसों घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाला वृक्ष भी है। इसके बावजूद बाजपुर निवासी एक फार्मर ने पुराने पीपल के वृक्ष पर आरी चलाकर उसे टुकड़े-टुकड़े कर डाले। हिंदू धर्म में आस्था का केंद्र होने के कारण पीपल का वृक्ष काटने के बाद तमाम लोगों में इस घटना को लेकर रोष फैल गया है। उधर दूसरी ओर वन विभाग के रेंजर आरएस रजवार को इस बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!