वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। शहर स्थित आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स में मारुति सुजुकी कंपनी की शानदार कार फ्रॉक्स की लांचिग हुई। जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शोरुम में पहुंचकर शानदार कार फ्रॉक्स की लांचिग की। इस दौरान शोरुम के कर्मचारियों ने फ्रॉक्स की खासियत भी वहां मौजूद लोगों को बताई।
बता दें मारुति सुज़ुकी पिछले कई सालों से लगातार भारतीय सड़कों पर अपना दबदबा कायम रखने में सफल हुई है। पुराने जमाने से लेकर आज तक मारुति सुजुकी भारतीय गलियों में सबसे ज्यादा दिखने और बिकने वाली कार है। मारुति सुजुकी ने एसयूवी श्रृंखला में फ्रॉक्स गाड़ी को भारतीय सड़कों पर उतार दिया है। इस गाड़ी में काफी कुछ खूबियां हैं, जो कर्मचारियों द्वारा साझा की गई।




