गांधी पार्क में चला वृहद स्वच्छता अभियान महापौर ने स्कूली बच्चों को बनाया गया निगम का ब्रांड एंबेसडर

खबरे शेयर करे -

गांधी पार्क में चला वृहद स्वच्छता अभियान

महापौर ने स्कूली बच्चों को बनाया गया निगम का ब्रांड एंबेसडर

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ’सेवा पखवाड़ा’ के तहत गुरुवार को नगर निगम रुद्रपुर की ओर से गांधी पार्क परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और शहर के सामाजिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

अभियान की शुरुआत सुबह गांधी पार्क में महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने झाड़ू उठाकर की। इसके बाद निगम कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और समाजसेवियों ने मिलकर पूरे पार्क में फैले कूड़े-कचरे को हटाया। पार्क में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ कर चमकाया गया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अभियान में शामिल हुए बच्चों को नगर निगम का ’ब्रांड एंबेसडर’ घोषित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच और दृष्टिकोण ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देशभर में स्वच्छता की क्रांति का शंखनाद किया। उन्हीं की प्रेरणा से आज हम गांधी पार्क जैसे सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी का यह सपना है कि भारत विश्व में स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बने, और इस दिशा में हर नागरिक का योगदान अनिवार्य है।

महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड में स्वच्छता और विकास कार्यों को गति दी है। मुख्यमंत्री धामी युवाओं की सोच को आगे बढ़ाते हुए हर जनपद में विकास और स्वच्छता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। आज उनके नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है और स्वच्छता को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

महापौर ने आगे कहा कि निगम ने हाल ही में सेवानिवृत्त शिक्षकों को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था ताकि उनके अनुभवों का लाभ लिया जा सके। अब जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को आगामी ’2 अक्टूबर’ को सम्मानित किया जाएगा और निगम की ओर से आईडी कार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। ये बच्चे भविष्य में निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का चेहरा बनेंगे और समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

महापौर ने अंत में शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल निगम या सरकार का दायित्व नहीं, बल्कि हम सबका सामूहिक कर्तव्य है। यदि हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प ले तो रुद्रपुर को प्रदेश का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का विशेष महत्व है। नगर निगम का लक्ष्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि जनता को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना भी है। हम चाहते हैं कि लोग स्वयं भी स्वच्छता को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वच्छता ही स्वस्थ और खुशहाल समाज की कुंजी है।

अभियान में उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल, रणदीप, मनोज कर्नाटक, पार्षद पवन राणा, सुरेश गोरी, विजय कुमार, सोनू मुलतानी सहित कई वार्डों के पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -