







स्वतंत्रता दिवस पर टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास का संदेश — भ्रष्टाचार मुक्त समाज ही सच्ची आज़ादी
रुद्रपुर, 15 अगस्त — स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुद्रपुर में सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास ध्वजारोहण कर देशवासियों को आज़ादी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया और नागरिकों से भी इस दिशा में सक्रिय योगदान देने की अपील की। झंडा रोहण करते समय सुब्रत विश्वास पत्रकार सत्यजीत सरकार एडवोकेट संजय आइस विकास विश्वास समाजसेविका किरण पांडे विश्वास और टेंपो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में सुब्रत विश्वास ने कहा, “धर्म के नाम पर बढ़ती राजनीति और सामाजिक विभाजन से देश को नुकसान हो रहा है। हमें याद रखना होगा कि देश की प्रगति केवल शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार से ही संभव है, न कि धार्मिक उकसावे से।”
उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी का वास्तविक अर्थ है—हर नागरिक को समान अवसर, सुरक्षित जीवन और भ्रष्टाचार से मुक्त व्यवस्था प्रदान करना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टेंपो चालक, नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
सुब्रत विश्वास ने इस अवसर पर युवाओं से भी आह्वान किया कि वे देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज में जागरूकता फैलाएं।
टेंपरेरी में टेंपो यूनियन के उपाध्यक्ष इंद्रपाल प्रजापति कोषाध्यक्ष कृपाल सचिव अर्जुन नेगी, रावत, मुकेश सोमपाल विनोद राकेश सोहन मनीष छोटेलाल लाल सिंह गजेंद्र सिंह सोहन सिंह विनोद सिंह राकेश प्रजापति सत्यजीत सरकार तपन विश्वास आदि लोग उपस्थित थे