द हेरीटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं का हुआ जापानी पद्धति के अनुसार ‘खोजो असेसमेंट’
द हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जापानी शिक्षण पद्धति बेनेसे के बीच अनुबंध किया गया है।अब विद्यालय में जापानी पद्धति के अनुसार गणित, विज्ञान और अंग्रेजी भाषा का शिक्षण तथा असेसमेंट किया जाएगा।बेनेसे एक जापानी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है,जो 40 सालों से जापान के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत है।यह जापान की नंबर 1 कंपनी है जो वहाँ के छात्र-छात्राओं को विज्ञान,प्रौधौगिकी और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दे रही है, उन्नत शिक्षा के कारण है जापान जैसा छोटा देश आज विश्व के पटल पर अपनी बड़ी साख बनाए हुए है।यही बेनेसे पद्धति को अपनाकर द हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल देश-सेवा में अपना पहला कदम बढ़ा रहा है। विद्यालय द्वारा इसे अपनाने का उद्देश्य छात्र-छात्रओं को न केवल विज्ञान और गणित की शिक्षा देना, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, सामाजिक सहयोग, और आत्मसमर्पण की भावना भी प्रदान करना है। यह शैक्षिक प्रक्रिया छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और सामाजिक कौशलों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की समझ भी प्रदान करती है। यह पद्धति विद्यालय के सहयोगपूर्ण वातावरण में छात्रों का सर्वांगीण विकास करती है, जो उन्हें समाज में सफलता के लिए तैयार करता है। आज की परीक्षा में छात्र-छात्राओं का
गणित और विज्ञान विषय की पूर्व कक्षाओं के ज्ञान का आकलन किया जाएगा तथा पूर्व में रह गयी कमियों को सुधार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्रथम चरण की परीक्षा के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल अग्रवाल, निदेशक श्री अनुराग सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अर्पण शर्मा जी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।