



दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज छठा खनन और खनिज सम्मेलन डॉक्टर भीमराव अंतरराष्ट्रीय केंद्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, खान कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ रावसाहिब पाटिल, खान, कोयला एवं रेल राज्य मंत्री, खान सचिव आलोक टंडन, अपर सचिव खान संजय लोहिया सहित कई प्रदेशो के खनन मंत्री और विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे। वहीं उत्तराखंड को खनिजों की खोज एवं नीलामी कराने हेतु खनन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन करने के लिये खनन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20 लाख रुपये का चैक एसएल पैट्रिक, निदेशक खनन विभाग और अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा को संयुक्त रूप से दिया गया।
साथ ही विभाग द्वारा पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के गांव बनकोट में 9 वर्ग किलोमीटर एरिया में लाइमस्टोन एवं मैगनेसाइट की लॉट की नीलामी करवाने की भी अनुमति भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड खनन विभाग को दी गई, इस दौरान अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा ने कहा उत्तराखंड खनन विभाग लगातार प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी वजह से आज दिल्ली में खनन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभाग को सम्मानित किया गया है, और निरंतर यह प्रयास उनके और विभाग द्वारा किया जाएगा।