फ्लोर मिल से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चौकीदार कमल के साथ मिलकर 3 लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम

खबरे शेयर करे -

किच्छा। बीते दिनों वादी राजेन्द्र गोयल पुत्र स्व0 सीतारम गोयल निवासी आवास विकास किच्छा ने थाना पुलभट्टा में आकर तहरीरी सूचना दी कि 9 जून की रात्रि में थाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत सितारगंज रोड पर स्थित स्वयं की श्री खाटू नरेश फ्लोर मिल फ्लाई ओवर के पास से अज्ञात चोरों द्वारा खिडकी का शीशा तोड़कर अन्दर घुसकर कार्यालय की अलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे 6 लाख रुपये चोरी कर लेने विषयक लाकर दाखिल की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी ने निर्देशानुसार व एसपी सिटी के दिशा निर्देशन में में सीओ सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए फ्लोर मिल के चौकीदार कमल से गहनता से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कमल का घटना में होना पाया गया। जिस कारण कमल कुमार पुत्र लालता प्रसाद नि० भरौनी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष को दिनांक 15/06/2022 को समय 13.20 बजे को पुलभट्टा से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो कमल उपरोक्त खाटू नरेश फ्लोर मिल सितारगंज रोड पुलभट्टा में दिन में गेटमैन/चौकीदार की नौकरी करता है तथा फ्लोर मिल के अन्दर तथा ऑफिस में सब जगह आते जाते रहता है जिस कारण आफिस में आने वाले कैश के सम्बन्ध में जानकारी रहती है फ्लोर मिल के मालिक कभी-कभी उक्त कैश को यही ऑफिस की अलमारी में रख देते थे उक्त सम्बन्ध में कमल ने अपने रिश्तेदार (मामा) सुरेश पुत्र बेचे लाल नि0 कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज बिला उधम सिंह नगर को बताया और मिल में कैश आने पर चोरी की घटना करने की योजना बनायी दिनांक 08/06/2022 को उक फ्लोर मिल के मालिक राजेन्द्र गोयल द्वारा केश लाकर कार्यालय में रखा था जिसकी जानकारी कमल उपरोक्त को थी कमल द्वारा उक्त सम्बन्ध में अपने मामा सुरेश उपरोक्त को सूचना दी और उसी रात को चोरी करने की योजना बनायी योजना के तहत दिनांक 08/06/2022 की रात्रि सुरेश उपरोक्त अपने अन्य साथी अर्जुन व आदेश कुमार के साथ अपनी मोसा० पैसन लाल कलर से फ्लोर मिल में आये और खडकी का शीशा तोड़कर फ्लोर मिल के कार्यालय में घुसकर उसमें रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे छ लाख रुपये चोरी कर ले गये। जिसे उक्त तीनो ने अलग-अलग बाँट लिया तथा कमल उपरोक्त का हिस्सा उसके मामा सुरेश अपने पास रख लिया अभियुक्त आदेश कुमार द्वारा उक्त पैसो से एक नई मो0सा0 स्पलैण्डर खरीदी घटना से सम्बन्धित तीनो अभियुक्तगण 1- सुरेश पुत्र बेचे लाल नि0 कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर, 2-अर्जुन पुत्र सुखलाल नि0 उपरोक्त, 3-आदेश कुमार पुत्र कालीचरण नि० उपरोक्त को दिनांक 15/06/2022 को बैगुल डाम से गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही से अभियुक्तगणो घर से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित रुपये अभियुक्त सुरेश से 2,90,000 रुपये अभियुक्त अर्जुन से 1,40,000 रुपये अभियुक्त आदेश से 92,000 व एक नई मो0सा0 स्पलैण्डर (कुल रुपये 5,22,000 रुपये) बरामद हुए उक्त घटना के त्वरित अनावरण से स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकद्वारा नकद रिवार्ड से पुरुस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-कमल कुमार पुत्र लालता प्रसाद नि० भरौनी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
2- सुरेश पुत्र बेचे लाल नि0 कुवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 21 वर्ष
3- अर्जुन पुत्र सुखलाल नि0 कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष।
4-आदेश कुमार पुत्र कालीचरण नि० ग्राम कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 22 वर्ष

बरामदगी
1- 5 लाख 22 हजार रुपये बरामद।
2- चोरी के पैसों से खरीदी गयी मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर बरामद
3- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो पैसन प्रो रंग लाल-काला-सफेद

पुलिस टीम का विवरण:-
1- ओमप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी सितारगंज
2- थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी
3- कीर्ती भट्ट
4- धरमवीर सिंह
5- महेन्द्र सिह
6- विजयपाल सिंह


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *