श्री शिव नाटक क्लब द्वारा धूमधाम से निकाली गई प्रभु श्री राम जी की बारात
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री रामलीला के मंचन में आज प्रभु श्री राम जी बरात की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई
श्री राम बरात iरामलीला ग्राउंड इंद्रा कॉलोनी से प्रारंभ होकर मैन बाजार , गल्ला मंडी होती हुइ श्री गोपी नाथ मंदिर मॉडल कॉलोनी पहुंची , वहां पर राजदेव परिवार में श्रीमती सीमा राजदेव , करमचंद राजदेव महंत मनीष सलूजा, केसर खेड़ा, सुरेश राजदेव, राकेश राजदेव, मनी राजदेव,सुषमा अग्रवाल, डा विवेक राजदेव, कांता रहेजा, सुरक्षा बघवार द्वारा श्री राम बरात का स्वागत किया गया
प्रभु राम जी एवं उनके परिवार की मिलनी कराई गई, उपरांत जयमाला एवं आरती के साथ सभी राम बाराती वापिस श्री राम लीला ग्राउंड इंद्रा कॉलोनी में पहुंचे
श्री राम बारात में संरक्षक राजकुमार ठुकराल, सरपरस्त संजय ठुकराल, हिमांशु गावा, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोड़ा,सचिव विजय परुथी, भारत हुड़िया,रमेश गुलाटी अक्षत छाबड़ा, विशाल गुंबर आदि उपस्थित थे