नीट परीक्षा में उपलब्धिपूर्ण अंक प्राप्त करने वाले छात्र को परिवार समेत सम्मानित किया
काशीपुर। नगर के प्रमुख जूता व्यवसायी गौरव गुप्ता के पुत्र गर्व द्वारा नीट परीक्षा में उपलब्धिपूर्ण अंक प्राप्त कर काशीपुर का मान बढाने पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गर्व एवं उनके परिवार का सम्मान किया गया। श्याम मॉर्डन जूनियर हाई स्कूल, कानूनगोयान काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गर्व एवं उनके पिता गौरव गुप्ता एवं माता अनामिका गुप्ता का सम्मान शॉल पहनाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी शर्मा ने कहा कि गर्व के चिकित्सा क्षेत्र में चयन से न केवल उनके माता-पिता का मान बढ़ा है बल्कि सम्पूर्ण काशीपुर और इसके आसपास के क्षेत्र के बच्चों में नवीन प्रयास की आशाओं का संचार हुआ है। इस अवसर पर एशिया गोल्ड मेडलिस्ट राजीव चौधरी, पूर्व पार्षद कविता यादव, राजकुमार यादव, अमित कुमार शर्मा, तेजस्व गौड़, वंश गौड़, नितिन मेहरोत्रा, तरूण वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, मंयक गुप्ता, कुलजीत चौहान, सचिन मेहरोत्रा, अभिषेक पाल सिंह, अनूप शर्मा, कुलवंत सिंह सैनी, विकास गुप्ता, सचिन गुप्ता, जाह्नवी यादव, जतिन यादव, धीरज वर्मा एवं सौरभ पंत आदि उपस्थित रहे।