हल्द्वानी। बीते रोज अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करना हल्द्वानी के 300 से 400 युवाओं को भारी पड़ गया है। हल्द्वानी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में लिखा है कि सौ डेढ़ सौ के लगभग युवा शुक्रवार को रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर आ रहे थे। पुलिस ने उन युवकों को समझाने की कोशिश की। उनमें से कुछ युवा मटर गली से होते हुए वर्कशॉप लाइन की ओर चले गए। जहाँ से वह तिकोनिया चौराहे पर पहुंचे। पीछे से पुलिस, प्रशासन के लोग भी मौके पर गये। वहाँ तब तक युवाओं की संख्या लगभग 400 हो गई। इन लोगों ने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके चलते करीब 150 युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।