राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रचार रथ हुआ रवाना ।
रूद्रपुर..राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रचार रथ हुआ रवाना ।
38 वे राष्ट्रीय खेलों की जनता व खिलाड़ियों मैं ऊर्जा और उमंग भरने के लिए प्रचार रथ को प्रांतीय अध्यक्ष ताइक्वांडो एसोसिएशन शेखर चंद्र त्रिपाठी, हैंडबॉल जीवन राय,जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की,जिला युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह राज्य के लिए सौभाग्य की बात है कि 38वे खेल की मेजबानी राज्य को मिली है। हम सबका प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय खेल को भव्य और बेहतर तरीके से आयोजित कर मिसाल पेश करेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जनपद में तीन प्रचार रथ घूमकर आम जन को यात्रा के जोड़कर जागरूक करेंगे । उन्होंने कहा कि जनपद में एक प्रचार रथ स्टेडियम से प्रारम्भ होकर रूद्रपुर,गदरपुर,किच्छा तहसील क्षेत्र में, दूसरा प्रचार रथ काशीपुर,जसपुर,बाजपुर क्षेत्र तथा तीसरा रथ सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा क्षेत्र में घूमकर जागरूक करेगा । इस अवसर पर खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।