काशीपुर। निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। महिला को रसौली के आॅपरेशन हेतु निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है। वहीं, मृतका के परिजनों ने अस्पताल के डाॅक्टर पर आॅपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, इस संबंद में किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही की बात अभी तक सामने नहीं आई है। मौहल्ला टांडा उज्जैन निवासी कन्हैया ने अपनी पत्नी मिथलेश को बच्चेदानी में रसौली के आॅपरेशन हेतु पंद्रह हजार रुपये जमा करते हुए मंगलवार सुबह नगर के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को भी कन्हैया ने दस हजार रुपये जमा कराए। पच्चीस हजार रुपये जमा होने के बाद डाॅक्टर ने उसे बाहर ले जाने को कह दिया। मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि मिथलेश की मौत डाॅक्टर द्वारा आॅपरेशन में की गई लापरवाही के कारण हुई है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी भी तरह की तहरीर पुलिस को सौंपे जाने की बात सामने नहीं आई है।