



रुद्रपुर। शहर स्थित दा आॅक्सफोर्ड अकादमी में कक्षा 12 की परीक्षा परिणाम घोषित होने पर हर्षाेल्लास का वातावरण था। सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर कामयाबी की खुशी झलक रही थी। विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी आॅक्सर्फोड की छात्राओं ने शानदार प्रर्दशन करते हुये शत-प्र्रतिशत सफलता प्राप्त की, वणिज्य वर्ग में कुमकुम यादव 94, रिया सहारन 91, आंचल गोयल 90, विज्ञान वर्ग निगुन सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। विषयवार अंग्रजी में कुमकुम यादव ने 98, अकाउन्टन्सी में आंचल एवं कुमकुम ने 95, फिजिकल एजुकेशन में नम्रता सिंह ने 99, अर्थशास्त्र में कुमकुम तथा रिया सहारन ने 96, फिजिक्स में इफरा जीमल ने 86, केमेस्टी में निगुन ने 94 गणित में कुमकुम तथा इफरा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विजनस स्टडी में रिया सहारन ने 99 सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के0 एस0 नेगी0, उपप्रधानाचार्य मुकेश राॅय ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय प्रबन्ध समिति से सदस्यों प्रबन्धक रोहताश बत्रा, चेयरमैन विकास बत्रा, जे के बाम्बा, वैभव बत्रा, अमित जिन्दल, स्नेहा मिडढा ने छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
purchase ready-made accounts account market