थाना कुण्डा की एफएसटी टीम द्वारा चैंकिग के दौरान अवैध असलाह बरामद किया गया

खबरे शेयर करे -

थाना कुण्डा की एफएसटी टीम द्वारा चैंकिग के दौरान अवैध असलाह बरामद किया गया

काशीपुर। थाना कुण्डा की एफएसटी टीम द्वारा चैंकिग के दौरान 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 एक अदद नाजायज तमंचा .22 बोर व 17 कारतूस जिन्दा .22 बोर बरामद किये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत चैंकिग हेतु गठित एफएसटी टीम द्वारा आज मण्डी चौकी से आगे लगभग 15 मीटर केवीआर अस्पताल की तरफ थाना कुण्डा में चैंकिग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर सफेद कलर कार संख्या यूपी25बीएच2138 जिसमें कुल 01 व्यक्ति कफील अहमद पुत्र अहमद जान निवासी वार्ड नंबर 14 ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद था। कार में ड्राईवर के पैरो के मेट के नीचे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 एक अदद नाजायज तमंचा .22 बोर व 17 कारतूस जिन्दा .22 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


खबरे शेयर करे -