राज्य सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर प्रदेशवासियों को दिया दीपावली का तोहफा : पपनेजा

खबरे शेयर करे -

किच्छा। अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ पपनेजा ने जारी बयान में कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता को राज्य सरकार द्वारा बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी करके दीपावली का तोहफा देने का काम किया है व जलती आग में घी डालने का काम किया है।पपनेजा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई अपने चरम पर है लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को अपने स्वार्थों को सिद्ध करने के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा। पपनेजा ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में अराजकता का माहौल है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है भाजपा नेताओं के घर के लोग उनका शोषण कर रहे हैं और यहां तक कि उनको मारने से भी परहेज नहीं कर रहे लेकिन भाजपा सरकार की जन विरोधी सरकार को कुछ नजर नहीं आता।पपनेजा ने कहा अंकिता हत्याकांड में सरकार को आरोपी की सारी संपत्ति कुर्क व नीलाम करके अंकिता के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए थी ना कि आम जनता की गाड़ी खून पसीने की कमाई से। पपनेजा ने कहा कि आज पेट्रोल गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही है और उसके बावजूद भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके उत्तराखंड की जनता को दीपावली का तोहफा देने का काम किया है जिससे कि आम जनता अपने घरों में दीपावली के त्यौहार में लाइटे तक ना जला सके और वह अंधेरे में रहने में मजबूर हो जाये। पपनेजा ने कहा कि भाजपा सरकार की इस जनविरोधी नीतियों का जवाब जनता 2023 नगर पालिका चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से देने को तैयार बैठी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *