शिविर वर्ग में आए स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत द्वारा कुंडेश्वरी रोड स्थित साईं पब्लिक स्कूल में 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन 26 मई से किया गया है, जिसमें पूरे प्रदेश भर से 320 विद्यार्थी एवं 40 शिक्षक 80 व्यवस्था इस प्रकार से कल 500 स्वयंसेवक वर्ग में रह रहे हैं। वर्ग में सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न प्रकार के शारीरिक बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन नित्य प्रति हो रहा है। जिसमें संघ के कार्यकर्ता निरंतर वर्ग में प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी क्रम में वर्ग के पांचवे दिन 29 मई को विद्यालय परिसर में ही विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार औषधि वृक्ष आए हुए शिक्षार्थियों द्वारा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वर्ग में सर्वाधिकारी विष्णु जी अल्मोड़ा से वर्ग कार्यवाह, देहरादून से वर्ग पालक सुनील निरंतर वर्ग प्रशिक्षण संपन्न करा रहे हैं। वर्ग का समापन 10 जून सायं 5 बजे विद्यालय में ही किया जायेगा, जिसमें समाज से सभी लोगो को सपरिवार बुलाया जाएगा।