हिट एंड रन कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान किए जाने से ड्राइवरों में खासा आक्रोश देखने को मिला

खबरे शेयर करे -

  • हिट एंड रन कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान किए जाने से ड्राइवरों में खासा आक्रोश देखने को मिला

बाजपुर=हिट एंड रन कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान किए जाने से ड्राइवरों में खासा आक्रोश देखने को मिला। जहां भारी संख्या में ड्राइवरों ने नए कानून के विरोध में नगर में जुलूस निकाला और कानून को वापस लिए जाने की मांग की। वही ड्राइवरों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। बता दे कि बीते दिनों लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हिट एंड रन कानून को पास करवाया गया। जिसमे वाहन चालक को 10 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। लोकसभा में बने नए कानून से वाहन स्वामियों और चालकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते भरी संख्या में वाहन चालक बाजपुर के अनाज मंडी में एकत्र हुए। जहां से आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए नगर में जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव धर्मपाल बंसल ने कहा कि यह कानून वाहन चालकों के लिए मौत का कानून है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर राष्ट्रपति से कानून में संशोधन करवाए जाने की मांग की।


खबरे शेयर करे -