Homeउत्तराखंडउत्तरायणी महोत्सव के आखरी दिन मची रही धूम ,,पहुंचे वरिष्ट नेता गण...

उत्तरायणी महोत्सव के आखरी दिन मची रही धूम ,,पहुंचे वरिष्ट नेता गण पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

उत्तरायणी महोत्सव के आखरी दिन मची रही धूम ,,पहुंचे वरिष्ट नेता गण पढ़िए पूरी खबर

शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद),रुद्रपुर स्थित शैल भवन प्रांगण में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव के द्वितीय दिवस दिनांक 14/01/2024 दिन रविवार को मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी एवं निवर्तमान मेयर रामपाल एवं अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री शिव अरोड़ा जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उत्तरायणी महोत्सव के द्वितीय दिवस महिलाओं द्वारा मंगल गीत (शगुन-आखर)प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं तत्पश्चात सुविख्यात लोक कलाकार स्वर्गीय श्री गोपालबाबू गोस्वामी द्वारा गाया गीत उनके पुत्र अमित गोस्वामी ने जै मय्या दुर्गा भवानी, कैले बाजे मुरुली एवं देवेंद्र मथेला ने हा मैं उत्तराखंडी छू,ओ लाली होसिया गीत गाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
लोक कलाकार विक्की आर्य ने मोतिमा बौराण,सूरज प्रकाश आर्य ने अलमोड़ बाजार कमला,पवन कुमार ने हीरा समधनी गीत प्रस्तुत कर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया।
महोत्सव में विभिन्न स्कूलों एवं व्याख्या जन-जागृति संस्कृति,संगीत एवं नाट्य अकादमी और सारथी वेलफेयर सोसायटी ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
उत्तराखंड के प्रथम गांव नीति-माणा से आए हीरामणि ग्रुप समारोह के आकर्षण का केंद्र रहा।
संचालन उत्तराखंड गीत के लेखक श्री हेमंत बिष्ट, श्री संजीव बुधौरी एवं धीरज पांडेय जी ने किया


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!