हाथ का साथ छोड़ कमल के हुए यह लोग ,,, नानकमत्ता चेयरमैन सहित तमाम कांग्रेसी
देहरादून/नानकमत्ता:- नानकमत्ता नगर पालिका चेयरमैन प्रेम सिंह टूरना समेत व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल व पूर्व ब्लाक प्रमुख भुवन राणा ने कांग्रेस का दामन छोड़ा,अपने दल के साथ भाजपा में हुए शामिल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व भाजपाइयों उनके भाजपा में शामिल होने पर जोरदार किया स्वागत!