-->

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त

खबरे शेयर करे -

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त

 

मारपीट और लाइसेंसी रिवाल्वर से धमकाने के आरोप पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई

 

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन के तीन शस्त्र लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए हैं।

 

दिव्य प्रताप पर आरोप है कि उन्होंने एक वाहन रोककर मारपीट की तथा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर का भय दिखाकर धमकाया। घटना संबंधी सीसीटीवी फुटेज में आरोप की पुष्टि होने के बाद दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराएँ भी जोड़ी गईं।

 

जिलाधिकारी ने इसे जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानते हुए उनकी रिवाल्वर, बंदूक और अन्य लाइसेंसधारी हथियारों के तीनों लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही डीएम ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि सभी शस्त्र तुरंत अभिरक्षा में लेकर नोटिस तामिल कराया जाए।


खबरे शेयर करे -