श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का दूसरा दिन हैं आज षष्ठी पूजा अनुष्ठान को विधि रूप से पूजा पाठ के माध्यम से शुरू किया गया!

खबरे शेयर करे -

सार्वजनिन श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का दूसरा दिन हैं आज षष्ठी पूजा अनुष्ठान को विधि रूप से पूजा पाठ के माध्यम से शुरू किया गया!
सर्वप्रथम सुबह 9.20am से पूजा पाठ आरम्भ किया गया फ़िर 10.30am पर षष्ठी अंजलि पाठ किया उसके उपरांत
संध्या कालीन 6pm पर बोधन पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर व महोत्सव मेला को मुख्य अतिथि राजकुमार साहा जी( प्रदेश अध्यक्ष बंगाली महासभा ), अन्नपूर्णा सरकार, रानीबाला,कार्तिक सरकार,  नमिता गाँगुली, विनोद हालदार  जैसे वरिष्ठ नागरिक गणों के गरिमामय उपस्थिति के साथ फीता काटकर दुर्गा पूजा महोत्सव को आम जनमानस को समर्पित किया गया!!

इसके बाद आज षष्ठी पूजा महोत्सव पर शाम 7 बजे सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन बरिष्ठ कांग्रेस नेता परिमल राय, वरिष्ठ समाजसेवी व बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर गाँगुली व वरिष्ठ एडवोकेट तुलसी साहा  सभी ने सयुंक्त रूप से फीता कटाकर किया!
उपरोक्त सभी माननीय अतिथियों का सम्मान कमिटी के अध्यक्ष व पूरी टीम ने शॉल व मोमेंटो देकर सभी का सम्मान किया!
फ़िर मंच उद्घाटन के बाद उत्तराखंड के मशहूर जादूगर व लोकप्रिय कलाकार  देवाशीष मण्डल के पुत्र मिरान्मय मंडल ने अपनी जादू कला को दिखाकर असीम प्रतिभा का परिचय दिया!
फ़िर कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए मशहूर भजन कलाकार सोनी सिस्टर्स ने भी भजन के माध्यम से सभी को अपनी आवाज़ व भजन से मन्त्र मुग्ध कर दिया!
सभी आम दर्शक आज के कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत आतुर थे! कार्यक्रम को लेकर सभी आम जनमानस के अंदर जूनून दिख रहा था जो एक सफल कार्यक्रम की कुंजी थी!

सम्पूर्ण कार्यक्रम को दौरान पूजा कमिटी के अध्यक्ष दिलीप अधिकारी, सचिव महेश राय, उपाध्यक्ष विजय दे, अमन सरकार, किशोर दे, अभिजीत दास, रोहित अधिकारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहा ऑडिटर सचिन मण्डल, सांस्कृतिक प्रभारी नन्द शेखर गाँगुली, शुभम दास, बिट्टू ढाली, राज सरकार, राज चक्रवर्ती, मिडिया प्रभारी मानस बैरागी सुबीर वंदना दास, शंकर विश्वास, विजय साना, रोहित हालदार, आकाश मण्डल, किशोर मिस्त्री, तापस हीरा आदि लोग उपस्थित रहें!


खबरे शेयर करे -