देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेई की आज छठी पुण्यतिथि है :चुघ

खबरे शेयर करे -

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेई की आज छठी पुण्यतिथि है :चुघ

लालपुर -देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेई की आज छठी पुण्यतिथि है ।आज ही के दिन वर्ष 2018 में उनका देहांत हुआ था। जिस पार्टी को अटल जी ने एक पौधे के रूप में सींचा था आज वह विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है ।अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और मंडल प्रभारी भारत भूषण चुघ व मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोरा ने रामेश्वरपुर मोड पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। चुघ ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे थे ।राजनीति में आने से पूर्व वह एक पत्रिका के संपादक और श्रेष्ठ कवियों में गिने जाते थे उनकी कविताएं आज भी प्रासंगिक हैं। वर्ष 1980 में अटल जी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और उनके सहयोगी लालकृष्ण आडवाणी एक दीवार की भांति सदैव उनके साथ खड़े रहे ।अटल जी ने पार्टी का देश भर में विस्तार करना शुरू कर दिया और उन्होंने गठबंधन के साथ पहली सरकार बनाई लेकिन वह मात्र 13 दिन में ही भंग हो गई उसके पश्चात अटल जी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बने और उन्होंने परमाणु परीक्षण कर देश को एटमी पावर से सुसज्जित कर दिया। अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाया । साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। अक्षय अरोरा ने कहा की अटल जी ने जिस पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा था आज देश का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता उनके बलिदान को नमन करता है और उनके बताया गया मार्ग पर ही चलकर सदैव पार्टी हित में कार्य करेगा। इस दौरान बंटी खुराना, रघुवीर सिंह, राजेश कश्यप, जयप्रकाश तिवारी ,चंचल सिंह, सीमा रस्तोगी ,धर्मेंद्र तिवारी, सागर कश्यप ,अमित कश्यप, ओम कश्यप, शिवम कश्यप ,आशीष कुमार ,बलजीत गाबा, गुरदीप कामरा, राजकोली आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -