



रुद्रपुर। किच्छा टोल पर टोलकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ युवकों द्वारा टोलकर्मी को तलवार से पीटा गया है, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो के मुताबिक एक युवक तलवार से टोलकर्मी को पीटता दिख रहा है।
पूरे मामले में टोल मैनेजर राहुल शर्मा का कहना है टोल पर कुछ लोगों द्वारा टोलकर्मी को पीटा जा रहा है, पीड़ित टोलकर्मी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। घटना आज सुबह 7ः40 की है हालांकि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है।