रुद्रपुर। शहर में लंबे समय से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से गुस्साए लोगों ने आज नगर निगम के पास बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारियों का घेराव भी किया। इस दौरान व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए और काफी दिनों से हो रही विद्युत कटौती से राहत मिलनी चाहिए। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत कटौती की समस्या को हल करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। जल्द ही विद्युत कटौती की समस्या से निदान मिलेगा।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, हरीश अरोरा, पवन गाबा पल्ली, सचिन मुंजाल समेत शहरभर के व्यापारी मौजूद रहे।




