रूद्रपुर। कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने भाजपा सरकार पर जी-20 सम्मेलन की आड़ में रूद्रपुर के व्यापारियों को उजाड़े जाने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निन्दा की है। गावा ने मामले को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी दूरभाष पर बात की और मामले को विधानसभा सदन में उठाने का आग्रह किया। जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की जायेगी और व्यापारियों को उजाड़ने से बचाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगायेगी।
वहीं मीडिया को जारी बयान में श्री गावा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली है। कभी नोट बंदी कभी जीएसटी तो कभी दूसरे नियम कानून बनाकर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। नोटबंदी और कोरोना के कहर से व्यापारी उबर नहीं पा रहे थे अब रूद्रपुर में जी-20 के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है। जो व्यापारी पिछले चालीस वर्षों से रोडवेज के पास अपना कारोबार करके भरण पोषण कर रहे हैं उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर उनका रोजगार छीना जा रहा है। भाजपा सरकार में व्यापारियों पर ऐसे जुल्म कई बार हुए हैं। श्री गावा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों की दुश्मन साबित हो रही है। इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को अपनी ही सरकार के खिलाफ मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। श्री गावा ने कहा कि सरकार अगर चाहती तो जी-20 सम्मेलन के लिए व्यापारियों को उजाडने के बजाय बीच का रास्ता निकाल सकती थी। कुछ दिन हाईवे की दुकानों को बंद रखकर भी काम चलाया जा सकता था। सरकार की मंशा ठीक होती तो अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को दूसरी जगह बसाया जा सकता था ताकि उनकी रोजी रोटी चल सके। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। व्यापारियों का वोट लेकर विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायक भी अब व्यापारियों को सिर्फ आश्वासन का झुनझुना थमा रहे हैं। कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी व्यापारियों के साथ खड़ी है। व्यापारियों को न्याय दिलाने लिए व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा। श्री गावा ने सरकार से प्रभावित व्यापारियों को उजाड़े जाने से पहले पर्याप्त मुआवजा और अन्यत्र बसाये जाने की मांग की है।