त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन-2025 की मतगणना हेतु जनपद के 07 मतगणना स्थलों पर ट्रैफिक प्लान

खबरे शेयर करे -

त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन-2025 की मतगणना हेतु जनपद के 07 मतगणना स्थलों पर ट्रैफिक प्लान

मतगणना को निर्वाध एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी वाहनों का आवागमन  प्रातः 4:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निषेध रहेगा।

एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), लालपुर (थाना किच्छा), नगला तिराहा, हल्द्वानी मोड (थाना पन्तनगर) बगवाड़ा मण्डी कीरतपुर मोड़ (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड़ (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आई०टी०आई०), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा), धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर), से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ सामान्य रुप से संचालित होंगे।

 

मतगणना स्थलवार यातायात व्यवस्थायें निम्नवत रहेंगी-

मतगणना स्थल वी०एस०वी० इण्टर कॉलेज जसपुर हेतु यातायात व्यवस्था-
कलियावाला कट से शिवराजपुर पट्टी के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा।

जसपुर से काशीपुर, कुण्डा को आने वाले सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन कलियावाला कट से ब्लॉक रोड, कलियावाला गांव होते हुए हाईवे में निकलेंगे तथा काशीपुर, कुण्डा की ओर से जसपुर को जाने वाले सभी प्रकार के वाहन भी उक्त रूट का प्रयोग करेंगे।

मतगणना में लगे समस्त कार्मिकों के वाहन मतगणना स्थल वी०एस०वी० इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे तथा प्रत्याशी, ऐजेन्ट तथा अन्य व्यक्तियों के वाहन पशुपति फैक्ट्री कट बैरियर से पीछे जसपुर की तरफ सड़क के दोनों ओर पार्क किये जायेंगे।

पशुपति फैक्ट्री कट बैरियर तथा नारायणपुर की ओर वाले बैरियर के आगे मतगणना ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति का वाहन नहीं जायेगा।

 

मतगणना स्थल मण्डी काशीपुर हेतु यातायात व्यवस्था

टाण्डा तिराहे से मण्डी चौकी तक सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

जसपुर ठाकुरद्वारा की ओर से रामनगर को जाने वाले वाहन मण्डी चौक से बैलजुड़ी तिराहा होते हुये स्टेडियम तिराहा से होते हुये रामनगर को जायेंगे।

ठाकुरद्वारा एवं जसपुर को जाने वाले वाहन स्टेडियम तिराहे से मानपुर रोड होते हुए बैलजुड़ी मोड़ / मण्डी चौकी / कुण्डा को जायेंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन मण्डी परिसर काशीपुर में फल मण्डी, पुलिस कर्मी /मीडिया/प्रत्याशियों के वाहन अनाज मण्डी तथा प्राईवेट वाहन भी अनाज मण्डी में पार्क किये जायेंगे।

 

मतगणना स्थल इण्टर कॉलेज बाजपुर हेतु यातायात व्यवस्था

कस्बा बाजपुर में दोराहा, केशोवाला, नई सड़क बरहैनी व एसडीएम कोर्ट बाजपुर की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे व बड़े माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

करबा बाजपुर में संचालित होने वाले समस्त ई-रिक्शा रेलवे क्रासिंग बाजपुर से चीनी मिल रोड होते हुए मण्डी तक एवं केशोवाला की तरफ से आने वाले समस्त ई-रिक्शा रामराज रोड से मण्डी गेट व बेरिया रोड से आने वाले ई-रिक्शा बेरिया तिराहे तक आयेंगे जायेंगे।

मतगणना में ड्टीरत समस्त कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग इण्टर कॉलेज बाजपुर के पार्किंग ग्राउण्ड में होगी।

समस्त प्रत्याशियों एवं अन्य लोगों के वाहनों की पार्किंग मण्डी परिसर बाजपुर में होगी।

 

मतगणना स्थल मण्डी गदरपुर हेतु यातायात व्यवस्था

दिनेशपुर मोड़ तथा महतोष तिराहे से मण्डी की ओर कोई भारी वाहन नहीं जायेगा।

एन०डी०आर०एफ० कट से मण्डी, गदरपुर की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधि०/कर्म० के वाहन मण्डी परिसर में बने पार्किंग स्थल में खड़े किये जायेंगे।

प्रत्याशियों एवं अन्य लोगों के वाहन मण्डी परिसर के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।

 

मतगणना स्थल ए०एन०झॉ इण्टर कॉलेज रूद्रपुर हेतु यातायात व्यवस्था-

रामपुर बार्डर से इन्द्रा चौक तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

रूद्रपुर से रामपुर आने-जाने वाले भारी वाहन मेडिसिटी अस्पताल होकर सोबती होटल होते हुये रामपुर को जायेंगे तथा उसी रूट से वापस आयेंगे।

मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों के वाहन आर०टी०ओ० परिसर में पार्क होंगे। प्रत्याशियों व जन सामान्य के वाहन ए०एन० झा० इण्टर कॉलेज के सामने बड़े ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।

मतगणना स्थल के पास सड़क के दोनों ओर कोई वाहन पार्क नहीं किये जायेंगे।

 

मतगणना स्थल मण्डी सितारगंज हेतु यातायात व्यवस्था-
आर०के० ढाबा से अमरिया चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

सितारगंज से किच्छा को आने-जाने वाले वाहन एच०एस० चौराहे से होते हुये आर०के० ढाबा होकर किच्छा को जायेंगे तथा इसी रूट से वापस आयेंगे।

मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों के वाहन मण्डी परिसर में बने निर्धारित पार्किंग में खड़े किये जायेंगे तथा प्रत्याशियों व अन्य व्यक्त्तियों के वाहन आर०के० ढाबा एवं अमरिया चौक के बीच निर्धारित स्थान पर खड़े किये जायेंगे।

मतगणना स्थल मण्डी परिसर सितारगंज के उत्तरी एवं पश्चिमी दोनों गेटों के आस-पास सड़क के दोनों ओर कोई वाहन खड़े नहीं होंगे।

 

मतगणना स्थल मण्डी खटीमा हेतु यातायात व्यवस्था

मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों एवं प्रत्याशियों व एजेन्टों के वाहन मतगणना स्थल से दूर मण्डी परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क किये जायेंगे एवं अन्य जन सामान्य के वाहन मण्डी परिसर के बाहर पार्क होंगे।

मतगणना स्थल के पास सड़क के दोनों ओर कोई वाहन पार्क नहीं किये जायेंगे।

प्रातः 4:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक उपरोक्त स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) लागू रहेगी।


खबरे शेयर करे -